• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: पुणे , शुक्रवार, 11 जनवरी 2013 (19:50 IST)

उमर अब्‍दुल्‍ला : एलओसी पर संघर्ष विराम जारी रहे

उमर अब्दुल्ला
FILE
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम जारी रहना चाहिए, क्योंकि इसके उल्लंघन से आतंकवाद प्रभावित प्रदेश की आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी।

पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बारे में उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई थी। अब्दुल्ला ने कहा, हम इसकी घोर भर्त्सना कर चुके हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम जारी रहे क्योंकि इसके उल्लंघन से जम्मू-कश्मीर की आबादी प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा कि 2003 से लागू संघर्ष विराम प्रदेश में घुसपैठ रोकने के लिए भी जरूरी है। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र तकनीकी संस्थान द्वारा आयोजित ‘छात्र सांसद’ से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। (भाषा)